रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (12 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd) और बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि एनटीपीसी (NTPC Ltd) के शेयर बेचने की सलाह दी है।