मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 31,311.57 के बंद स्तर की तुलना में 31,392.47 पर खुला, मगर अंत में 14.04 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 31,297.53 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,392.53 और निचला स्तर 31,261.49 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 4.05 अंक या 0.04% नीचे 9,653.50 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,676.50 रहा, जबकि यह 9,643.75 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.14% की मामूली बढ़त के साथ 10.6425 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,229 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,428 शेयर लाल निशान में समाप्त हुए और 171 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। दूसरी ओर एनएसई में 630 शेयर मजबूती और 820 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 54 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। आज यूरोपीय बाजार भी हल्की बढ़त के साथ खुला है।
बाजार में मिले-जुले कारोबार के बीच छोटे-मँझोले सूचकांकों में हरे निशान रहे। बीएसई मिडकैप में 0.19% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.16% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.11% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 0.18% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में रह सके। इनमें टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.68%, ओएनजीसी में 1.60%, इन्फोसिस में 1.54%, सिप्ला में 1.18%, टाटा स्टील में 0.56% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.52% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड में 2.00%, ल्युपिन में 1.63%, ऐक्सिस बैंक में 1.56%, एचडीएफसी में 1.22%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.02% और एनटीपीसी में 1.00% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 25 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)
Add comment