भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6220-6290 के बीच होगा।
मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान निफ्टी का दायरा 6000-6350 रह सकता है। मौजूदा समय में निफ्टी को 6200 पर मजबूत सहारा मिल रहा है, जबकि निफ्टी के लिए 6340 का स्तर कड़ी बाधा है।
क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स और धातु ठीक लग रहे है, जबकि दवा कमजोर नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मेरी सलाह है कि रिलायंस कैपिटल के शेयर को 310 रुपये के आसपास खरीदें। इसका 2-3 महीने का लक्ष्य 370 रुपये का होगा, जबकि 280 रुपये पर घाटा काटें। भारती एयरटेल के शेयर को 290 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। इसका 2-3 महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 325 रुपये है, जबकि 270 रुपये के नीचे घाटा काट सकते हैं। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 28 फरवरी 2014)