शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) को 6400 पर मजबूत समर्थन : विवेक नेगी (Vivek Negi)

भारतीय शेयर बाजार अभी मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6500-6580 के बीच रह सकता है।

मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी को 6400 पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि निफ्टी को 6625 का स्तर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा।

क्षेत्रों के लिहाज से मीडिया और रियल्टी ठीक लग रहे है, जबकि बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मेरी सलाह है कि जागरण प्रकाशन के शेयर को 90 रुपये के आसपास खरीदें। इसका 1-2 महीने का लक्ष्य 108 रुपये का होगा, जबकि 78 रुपये पर घाटा काटें। एचटी मीडिया के शेयर को 86 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। इसका 1-2 महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 102 रुपये है, जबकि 75 रुपये के नीचे घाटा काट सकते हैं। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services) 

(शेयर मंथन, 18 मार्च 2014)

 

 

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"