बाजार अभी जिस स्थिति में हैं, उसमें सभी विशेषज्ञ खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत होती है शेयरों के चुनाव की।
साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि निवेश की राशि को किस तरह बाजार में लगाया जाये कि अच्छा मुनाफा कमा सकेंॽ लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप स्टॉक में से किस में निवेश फायदे के सौदा हो सकता हैॽ इसी विषय पर सुंदरम म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#stockmarketnews #largecapstocks #midcapstocks #smallcapstocks #sundarammutualfund #sunilsubramaniam
(शेयर मंथन, 22 नवंबर 2022)