
सोने के भाव नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुँचे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 3000 डॉलर के ऊपर चला गया है। चाँदी भी इसके साथ ही जबरदस्त तेजी में है। यह तेजी अभी और आगे जारी रहेगी?
सोने-चाँदी के भाव इस तेजी में कहाँ तक जाने की गुंजाइश बनती है? देखें इस बारे में एसएस वेल्थ की संस्थापक सुगंधा सचदेव से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 25 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)