आरती इंडस्ट्रीज के शेयर में बाउंस मिले तो निकल जाना चाहिए: शोमेश कुमार की सलाह
राजीव बंसल, नोएडा - मैंने आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) 690 रुपये के भाव पर लिया है। किन स्तरों पर मुनाफा या घाटा लिया जाए?
राजीव बंसल, नोएडा - मैंने आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) 690 रुपये के भाव पर लिया है। किन स्तरों पर मुनाफा या घाटा लिया जाए?
बजरंग लाल, चुरू - ऐस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर को वर्तमान भाव पर खरीदना ठीक रहेगा?
क्रिप्टो करेंसी कई निवेशकों का पसंदीदा क्षेत्र रहा है। काफी लोगों ने इसमें काफी मुनाफा कमाया भी है। मगर अब हालात बदले से नजर आने लगे हैं।
कच्चा तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का असर अर्थव्यवस्था पर सीधेतौर पर नजर आता है। या यूँ कहें कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार जैसी होगी वैसे ही होंगे कच्चा तेल के भाव।
आने वाले महीने में विदेशी बाजार लंबी छुट्टियों के मूड में होंगे। बाजार जानकार मान रहे हैं कि इस वजह से बाजार में कुछ ठंडापन आ सकता है।