राजीव बंसल, नोएडा - मैंने आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) 690 रुपये के भाव पर लिया है। किन स्तरों पर मुनाफा या घाटा लिया जाए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे आरती इंडस्ट्रीज की स्थिति बहुत अच्छी नहीं लग रही है। आपके पास 640 और 740-750 रुपये के दायरे हैं इसके नीचे या ऊपर ही आपको फैसला लेना है। दूसरी अहम बात यह है कि इस शेयर के 710 या 715 के दायरे में आने पर इससे बाहर निकलना ही बेहतर होगा। इसके बाद जब तक 50 डीएमए के ऊपर इसमें मजबूती नहीं आ जाती है, तब तक इसमें दोबार खरीदारी करना नहीं चाहिये।
#aartiindustriessharenews #aartiindustriessharelatestnews #aartiindustriesshare #aartiindustriessharenewstoday #aartiindustriesshareprice #aartiindustriesshareanalysis #aartiindustriessharepricetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 24 नवंबर 2022)