शेयर बाजार में हाल ही में पारी शुरू करने वाली कंपनी जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स ने पुणे में जमीन का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने इस जमीन का अधिग्रहण हॉस्पिटल बनाने के लिए किया है। इस प्रस्तावित हॉस्पिटल में बेडों की संख्या 500 होगी। कंपनी की ओर से अधिगृहित की गई जमीन की लीज् एरिया 11,500 वर्ग मीटर है। कंपनी ने इस जमीन का अधिग्रहण 10 साल के लीज एग्रीमेंट के लिए किया है। इस जमीन के लिए सालाना किराया 9.27 करोड़ रुपये तय की गई है। इस समझौते के तहत तीन साल के बाद जमीन खरीदने का भी विकल्प है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पुणे के विभवेवाड़ी में जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स ने 11,500 वर्ग मीटर का अधिग्रहण लीज के आधार पर किया गया है। कंपनी इस जमीन पर हॉस्पिटल का निर्माण करेगी। इस हॉस्पिटल के बनने के बाद कंपनी की कुल बेड क्षमता में 500 बेड्स और जुड़ जाएंगे। यह क्षमता 3-4 साल के अंदर पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस हॉस्पिटल के निर्माण के लिए अधिकतम 500 करोड़ रुपये निर्धारित की है। कंपनी इस रकम की व्यवस्था आंतरिक स्रोतों से करेगी। जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स BSE पर 30.6% प्रीमियम के साथ 960 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई,वहीं इश्यू प्राइस 735 के मुकाबले NSE पर 32.3% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई।
(शेयर मंथन, 23 फरवरी, 2024)
Add comment