निप्पॉन इंडिया ऐक्टिव मोमेंटम फंड का एनएफओ - फंड मैनेजर आशुतोष भार्गव से बातचीत
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के नये फंड - निप्पॉन इंडिया ऐक्टिव मोमेंटम फंड का एनएफओ 10 फरवरी से 24 फरवरी के बीच खुला हुआ है। यह सक्रिय प्रबंधन वाला फंड है, जिसमें मोमेंटम थीम के अनुसार शुद्ध रूप से आँकड़ों को आधार बना कर निवेश किया जायेगा।