बाजार कमजोर मगर ओवरसोल्ड, स्तर आधारित सौदे लें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सूचकांक में मंगलवार को तीव्र करेक्शन हुआ, इसके साथ ही निफ्टी 310 अंक नीचे और सेंसेक्स 1018 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।