एकदिनी गिरावट में खरीदने और तेजी में बेचने की रणनीति अपनायें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक में तीव्र वापसी आयी, जिसके बाद निफ्टी 378 अंक और सेंसेक्स 1397 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।