Expert Sandeep Jain: जापान में ब्याज दरों के बढ़ने से वहाँ की मुद्रा जापानी येन प्रभावित हुई और उसका असर वहाँ के कारोबार पर देखने को मिला। अमेरिका में अगर ब्याज दरों में कमी की जाती है तो ये वहाँ की अर्थव्यवस्था और कारोबार के लिए अच्छा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक तीसरा पहलू भी है, जो भारत के लिए फायदेमंद रहा है।
इसमें डॉलर इंडेक्स का नीचे आना, कच्चा तेल के भाव नरम हुए हैं और धातु क्षेत्र में सुस्ती आयी है, जो भारत के लिए अच्छा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत सी बातें भारत के पक्ष में हैं, लेकिन अगर दुनियाभर के बाजार लाल होंगे तो भारतीय बाजारों तक भी असर आयेगा।
(शेयर मंथन, 09 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)