शेयर मंथन में खोजें

दिसंबर में अच्छी संभावना वाले शीर्ष शेयर

नवंबर, 2015 को समाप्त माह में घरेलू इक्विटी बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमशः 1.9% और 1.6% की गिरावट दर्ज की है। एंजेल ब्रोकिंग ने दिसंबर, 2015 में अच्छे प्रदर्शन की संभावना वाले शेयरों पर जारी 'टॉप पिक रिपोर्ट, दिसंबर, 2015' नामक रिपोर्ट में कहा है कि दिसंबर, 2015 में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने की अत्यधिक संभावना ने बाजार धारणा को निरुत्साहित किया।

नवंबर, 2015 में क्षेत्रवार सूचकांकों में लाभ में रहने वाले दो शीर्ष सूचकांक बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल सूचकांक और बीएसई ऑटो सूचकांक रहे जिनमें क्रमशः 5.0% और 4.4% की वृद्दि हुई। सर्वाधिक नुकसान उठाने वालों में बीएसई हेल्थकेयर सूचकांक और बीएसई रियल्टी सूचकांक रहे जिनमें क्रमशः 9.8% और 2.0% की गिरावट दर्ज की गयी। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय इक्विटी बाजार मे 7,074 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ शुद्ध बिकवाल रहे और घरेलू संस्थागत निवेशक 6,548 करोड़ रुपये की खरीद के साथ शुद्ध लिवाल रहे।

लार्ज कैप में अच्छी संभावना वाले शेयर

एंजेल ब्रोकिंग रिपोर्ट में लार्ज कैप शेयरों में ऑटो और ऑटो एंसिलरी क्षेत्र में अमारा राजा बैटरी के लिए 1,040 रुपये का लक्ष्य दिया गया है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 2.25 रुपये (0.27%) बढ़ कर 848.05 रुपये पर बंद हुए। इसी क्षेत्र की अशोक लेलैंड के लिए 111 रुपये का लक्ष्य हैं। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 40 पैसे (0.44%) गिर कर 89.70 रुपये पर बंद हुए। वित्तीय क्षेत्र में ऐक्सिस बैंक के लिए 630 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 3.30 रुपये (0.71%) गिर कर 458.55 रुपये पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक के लिए 1,262 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 13.10 रुपये (1.23%) गिर कर 1049.35 रुपये पर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक के लिए 354 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 1.75 रुपये (0.66%) गिर कर 261.45 रुपये पर बंद हुए। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए 571 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 0.85 रुपये (0.18%) बढ़ कर 461.50 रुपये पर बंद हुए। आईटी क्षेत्र में एचसीएल टेक के लिए 1,132 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 17.35 रुपये (2.06%) बढ़ कर 858.00 रुपये पर बंद हुए। इन्फोसिस के लिए 1,306 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 0.90 रुपये (0.09%) गिर कर 1044.95 रुपये पर बंद हुए। निर्माण क्षेत्र में लार्सन ऐंड टुब्रो के लिए 1,646 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 18.905 रुपये (1.41%) गिर कर 1,321.95 रुपये पर बंद हुए।

मिड कैप में अच्छी संभावना वाले शेयर

मिड कैप शेयरों में पूँजीगत वस्तु क्षेत्र में ब्लू स्टार के लिए 429 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 2.65 रुपये (0.74%) गिर कर 354.00 रुपये पर बंद हुए। दवा क्षेत्र में इप्का लैब्स के लिए 900 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 7.50 रुपये (0.99%) गिर कर 749.75 रुपये पर बंद हुए। मीडिया क्षेत्र में जागरण प्रकाशन के लिए 169 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 2.70 रुपये (1.85%) बढ़ कर 148.95 रुपये पर बंद हुए। अन्य क्षेत्र में एमटी एडुकेयर के लिए 169 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 3.20 रुपये (2.27%) गिर कर 137.90 रुपये पर बंद हुए। रेडिको खेतान के लिए 156 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 4.50 रुपये (4.15%) गिर कर 103.95 रुपये पर बंद हुए। सियाराम सिल्क मिल्स के लिए 1,354 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 28.00 रुपये (2.40%) बढ़ कर 1136.50 रुपये पर बंद हुए। सूर्या रोशनी के लिए 183 रुपये का लक्ष्य है। बीएसई में आज (मंगलवार) इसके शेयर 1.90 रुपये (1.41%) बढ़ कर 132.50 रुपये पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर, 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"