शेयर मंथन में खोजें

बाजार उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद

 वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। 150 अंकों के छोटे दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 55 अंक फिसला। नैस्डैक पर 0.6% की गिरावट रही। अप्रैल महीने के महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

 एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से खरीदारी देखने को मिली। बाजार निचले स्तर से सुधरकर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। सरकार की ओर से ईसीएल यानी Expected Credit Loss को लागू नहीं करने की खबर से बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिखा।

 सेंसेक्स ने 61,573 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,974 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,212 का निचला स्तर जबकि 18,327 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,822 का निचला स्तर तो 43,384 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.29% या 179 अंक चढ़ कर 61,940 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.27% या 49 अंक चढ़ कर 18,315 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.31% या 133 अंक चढ़ कर 43,331 पर बंद हुआ।निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में 500 अंकों का सुधार हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 370 अंकों का सुधार हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.80%, एचडीएफसी लाइफ 1.92% पावर ग्रिड 1.75% और बीपीसीएल (BPCL) 1.39% तक चढ़ कर बंद हुए । निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 2.12%, डॉ रेड्डीज 1.34%, हिन्डाल्को 0.89% और इन्फोसिस 0.59% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। कमजोर नतीजों से गिरने वाले शेयरों में लैटेंट व्यू एनालिटिक्स 10.19%, आरती इंडस्ट्रीज 8.96%, रेन इंडस्ट्रीज 4.50% और जेबीएम ऑटो 6.78% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं शोभा लिमिटेड 5.48% और आईबी हाउसिंग फाइनेंस 4.31% की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली उसमें ड्रीमफोक्स सर्विसेज 8.55%, केईसी (KEC) इन्टरनेशनल 7.60%, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 8.07% और सफारी इंडस्ट्रीज लिमिटेड 6.35% तक चढ़ कर बंद हुए। कमजोरी वाले शेयरों में GE T&D इंडिया 6.76%, वेल्सपन इंडिया 6.38%, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 3.48% और कमजोर नतीजों से नजारा टेक 3.86% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन, 10 मई 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"