वैश्विक बाजार सतर्क मूड में दिख रहा है। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में दूसरे दिन तेजी रही। डाओ 50 अंक ऊपर बंद हुआ, वहीं IT शेयरों में तेजी से नैस्डैक 1.5% उछलकर बंद हुआ।
दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस 400 अंक फिसलकर बंद हुआ। यूरोप में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान ज्यादा समय तक बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालाकि आखिरी घंटे में बाजार सुधरकर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक ने 42,450 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी भी 18400 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,708 का निचला स्तर जबकि 62,052 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,344 का निचला स्तर जबकि 18,442 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,296 का निचला स्तर जबकि 42,612 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.17% या 108 अंक चढ़ कर 61,981 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.03% या 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,409 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.38% या 163 अंक चढ़ कर 42,535 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 280 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से 60 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 235 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोटक बैंक 2.80%, डॉ रेड्डीज 1.07%, कोल इंडिया 1.18% और एचडीएफसी (HDFC) 0.81% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 2.88%, हिंडाल्को 2.08%, जेएस डब्ल्यू स्टील (JSW) 1.95% और बजाज फाइनेंस 1.86% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में (HUDCO) 13.58%, टीसीएनएस (TCNS) 8.63% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। टीसीएनएस में TA associates यानी टीए एसोसिएट्स के अपनी 29.24% हिस्सा बिक्री की खबर से उछाल देखने को मिला। मेट्रोपोलिस में गिरावट की वजह कंपनी के ऑफिस 7.75% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं नायका में आज 3 करोड़ शेयर यानी करीब 1.1 फीसदी के ब्लॉक डील होने से शेयर 3.96% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में रेलवे और रक्षा से जुड़े शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।आईआरएफसी (IRFC) ने आज रिकॉर्ड स्तर को छुआ और करीब 6.94% तक चढ़ कर बंद हुआ। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 5.11%, इरकॉन इंटरनेशनल 3.41% तक चढ़ा। वहीं एचएएल (HAL) यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 6.28% तक के उछाल के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 8.15%, सुवेन फार्मा 6.72% और होम फर्स्ट फाइनेंस 6.87% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में अपोलो टायर्स 6.84%, आईबी हाउसिंग फाइनेंस 6.54%, स्टार हेल्थ 4.99% और सेल (SAIL) 4.18% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। सेल में गिरावट की वजह सरकार की ओर से लगाए गए ड्यूटी पर फिलहाल समीक्षा नहीं किए जाने की खबर से गिरावट देखी गई।
(शेयर मंथन, 16 नवंबर, 2022)
Add comment