देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापकों में से एक एस. डी. शिबुलाल ने कंपनी के शेयरों को बेचने की जानकारी दी है।
शिबुलाल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 22-24 जुलाई के दौरान उन्होंने इन्फोसिस के लगभग 85 लाख शेयर बेचे हैं, जो कंपनी की कुल शेयर पूँजी के 0.20% के बराबर हैं। उन्होंने यह बिक्री स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से की है। इस बिक्री से मिलने वाली राशि का उपयोग दान और निवेश संबंधी गतिविधियों में किया जायेगा।
एस. डी. शिबुलाल ने 1981 में इन्फोसिस के गठन से लेकर अक्टूबर 2014 तक विभिन्न भूमिकाओं में कंपनी को अपनी सेवाएँ दी थीं। वे 2007 से 2011 तक कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) और 2011 से 2014 तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रहे थे।
शिबुलाल कंपनी के एक और सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन की अध्यक्षता वाले वेंचर फंड एक्सिलियर वेंचर्स के साथ जुड़े हैं। यह फंड टेक्नोलॉजी क्षेत्र की नवांकुर कंपनियों (स्टार्ट-अप) में निवेश करता है।
शुक्रवार 24 जुलाई 2020 को बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 13.75 रुपये या 1.51% की बढ़त के साथ 922.60 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने में इस शेयर का भाव 29% से ज्यादा बढ़ चुका है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2020)