रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने अपनी सेडान (Sedan) श्रेणी में स्काला (Scala) के नये वर्जन को बाजार में उतारा है।
कंपनी ने स्काला आरएक्सई (Scala RxE) कार को डी़जल वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 1.5 लीटार का के9के चार सिलेंडर डीजल इंजन लगा है।
इसमें ड्राइवर-साइड एयरबैग्स, ड्यूल टोन बंपर्स, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
बाजार में इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 19 जून 2013)
Add comment