जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू (BMW) ने भारतीय बाजार में अपने जेड4 (Z4) मॉडल को उतारा है।
कंपनी ने कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव के साथ इसे नये अवतार में पेश किया है।
कार में कंट्रोल स्विच और सुविधानुसार अलग-अलग तरीके से ड्राइविंग मोड्स का इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया है। कार को पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। कार में ड्राइवर इन्फॉर्मेशन, बीएमडब्लू आईड्राइव, नेविगेशन सिस्टम के साथ-साथ ब्लटूथ से कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 68.90 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2013)
Add comment