शेयर मंथन में खोजें

टाटा स्टील की चाल छह महीने में कैसी रहेगी

सवाल : मैंने हाल में टाटा स्टील का शेयर 220 रुपये के भाव पर खरीदा है। मैं जानना चाहता हूँ कि छह महीने में इसकी चाल कैसी रहेगी?
- विवेक कुमार, दिल्ली

प्रदीप सुरेका की सलाह :

pradeep sureka kailashpujaअभी इस शेयर को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखी जा सकती हैं। हाल में आये इसके तिमाही नतीजे खराब ही थे। मगर फिलहाल यह शेयर इसलिए सँभला है कि केंद्र सरकार ने इस्पात (स्टील) के सस्ते आयात पर अंकुश लगाने के लिए न्यूनतम आयात मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। इस कदम से घरेलू इस्पात उत्पादक कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

लेकिन इसके बावजूद टाटा स्टील का शेयर अगले छह महीनों में मौजूदा स्तरों से बहुत ज्यादा आगे जाने की उम्मीद नहीं लगती है। इसलिए अगर आपका नजरिया छह महीनों का ही है तो इन्हीं स्तरों पर या 245-247 तक की उछाल मिलने पर इसे बेच कर मुनाफावसूली कर लें। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट्स (Pradip Sureka, CEO, Kailash Puja Investments)

(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"