शेयर मंथन में खोजें

अमारा राजा की सब्सिडियरी का जीआईबी एनर्जी एक्स के साथ एलएफपी तकनीक के लिए करार

ऑटोमोटिव बैटरी कारोबार की दिग्गज कंपनी अमारा राजा की सब्सिडियरी ने जीआईबी एनर्जी एक्स (GIB EnergyX) के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। यह करार एलएफपी तकनीक के लिए किया गया है।

 24 जून को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक ऑटोमोटिव बैटरी बनाने वाली कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी की सब्सिडियरी अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने जीआईबी एनर्जी एक्स (GIB EnergyX) स्लोवाकिया के साथ टेक्निकल लाइसेंसिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। जीआईबी एनर्जी एक्स (GIB EnergyX) Gotion High-Tech Co Ltd की सब्सिडियरी है। इस समझौते के तहत जीआईबी एनर्जी एक्स गोटन्स के विश्वस्तरीय एलएफपी (लीथियम आयरन फॉस्फेट) तकनीक लीथियम आयन सेल्स के लिए अमारा राजा को देगी। इस समझौते के तहत अमारा राजा विश्व स्तरीय एलएपपी सेल्स सिलिडरिकल और प्रिज्म दोनों आकार में उत्पादन कर सकेगी।इस लाइसेंसिंग करार के तहत सेल टेक्नोलॉजी आईपी तक पहुंच के अलावा गीगा फैक्टरीज इकाई लगाने के लिए मदद करेगी। इसके तहत आधुनिकतम जनरेशन प्रक्रिया तकनीक के साथ इंटीग्रेशन भी शामिल है। इसके अलावा Gotion के साथ बैटरी के लिए जरूरी मटीरियल के लिए वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन नेटवर्क से जुड़ जाएगी। इसके अलावा सॉल्यूशंस के लिए तकनीकी सहयोग भी कंपनी को मिलेगी। इन सब सुविधाओं के कारण कंपनी ‘e+ Energy Labs’ को आसानी से शुरू कर सकेगी।पिछले साल कंपनी ने 9500 करोड रुपये निवेश का ऐलान किया था। इस रकम से कंपनी तेलंगाना में अमारा राजा गीगा कॉरिडोर का निर्माण करेगी। कंपनी का मकसद अपने उत्पादों को मौजूदा समय के हिसाब से कंपीटिटिव बनाने का लक्ष्य है। कंपनी का शेयर 19.40% चढ़ कर 1647 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 25 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"