केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (Canara Robeco Mutual Fund) के केनरा रोबेको इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (Canara Robeco Infrastructure Fund) के प्रबंधक योगेश पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने पाटिल की जगह श्रीदत्त भांडवलदार को इन्फ्रा फंड का प्रबंधक नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इस योजना की बाकी विशेषताएँ अपरिवर्तित रहेंगी।
गौरतलब है कि केनरा रोबेको इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी योजना है, जिसमें इन्फ्रा क्षेत्र की कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में 80% तक पूँजी का निवेश किया जाता है। योजना में 20% तक पूजी ऋण और मुद्रा बाजार में निवेश किये जाने का भी प्रावधान है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment