केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (Canara Robeco Mutual Fund) ने नया स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया है।
फंड हाउस का केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund) नाम से नया एनएफओ (NFO) 25 जनवरी से खुला है और 08 फरवरी को बंद होगा। यह एक ओपन-एंडेड योजना है, जिसमें निवेशकों से जुटायी गयी न्यूनतम 65% पूँजी स्मॉल कैप कंपनियों में लगायी जायेगी। बाकी पूँजी का निवेश लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों के मध्य किया जायेगा।
केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। फंड की योजना उन क्वालिटी व्यापारों में निवेश करके पूँजी बढ़ाने की है, जिनके पास स्थायी व्यापार मॉडल के साथ लंबी अवधि में विकास करने की क्षमता है।
जानकारों का मानना है कि यह फंड म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वालों के लिए नहीं है। बल्कि इस फंड में उन अनुभवी निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, जो अधिक जोखिम उठा सकते हैं। दरअसल इस फंड में अधिकतम पूँजी स्मॉल कैप में लगायी जायेगी और स्मॉल कैप शेयरों को अधिक जोखिम वाला माना जाता है।
इक्विटीज कैनरा रोबेको एमएफ के प्रमुख कृष्णा संघवी और इक्विटीज कैनरा रोबेको एमएफ के ही फंड प्रबंधक चीनू गुप्ता केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड का प्रबंधन करेंगे। बता दें कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में संघवी के पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है, जबकि चीनू गुप्ता भी 13 वर्षों का अनुभव रखते हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment