शेयर मंथन में खोजें

डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने गोपाल अग्रवाल को किया वरिष्ठ फंड प्रबंधक नियुक्त

डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP BlackRock Investment Managers) ने गोपाल अग्रवाल (Gopal Agrawal) को वरिष्ठ फंड प्रबंधक और मैक्रो योजना प्रमुख नियुक्त किया है।

गोपाल मुम्बई में इक्विटी निवेश समूह का हिस्सा होंगे।
मिरेई एसेट म्यूचुअल फंड में बतौर मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) और रणनीतिकार करीब एक दशक बिताने के बाद गोपाल टाटा एसेट मैनेजमेंट में भी सीआईओ-इक्विटी रह चुके हैं। इसके अलावा वे एसबीआई म्यूचुअल फंड में फंड प्रबंधक रहे हैं, जहाँ उन्होंने कई महत्वपूर्ण फंडों का प्रबंधन किया।
गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (एनआईटी) रायपुर से बीई (केमिकल) और वीजीएसओएम, आईआईटी खड़गपुर से एमबीए गोपाल ने पिछले 20 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यानुभव हासिल किया है, जिनमें तेल-गैस, पेट्रोकेमिकल, पूँजीगत वस्तुएँ, विद्युत, धातू, शिपिंग, रसायन एवं ऊर्वरक और इंजीनियरिंग शामिल हैं। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"