एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने कर्ज से दबे एस्सेल ग्रुप (Essel Group) के 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर खरीदने के निर्णय लिया है।
प्रबंधन अधीन संपदा (एएमसी) अपनी उन योजनाओं से डिबेंचर खरीदेगी, जिनके पास एस्सेल ग्रुप की ऋण प्रतिभूतियाँ हैं। कंपनी ने यह निर्णय अपनी नियत परिपक्वता योजनाओं (Fixed Maturity Plan Schemes) को नकदी मुहैया करने के लिए लिया है।
एचडीएफसी एएमसी के इस फैसले से उन निवेशकों को राहत मिलेगी, जो इस बात से चिंतित थे कि सितंबर के पहले सुभाष चंद्रा-नियंत्रित समूह अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने और उधारदाताओं को कर्ज चुकाने में विफल रहने पर अपनी पूरी निवेश पूँजी वापस नहीं पा सकेंगे।
हालाँकि एचडीएफसी एएमसी की इस घोषणा का इसके शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में एचडीएफसी एएमसी का शेयर 1,929.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,895.00 रुपये पर खुल कर 11 बजे के करीब 99.85 रुपये या 5.17% की कमजोरी के साथ 1,829.90 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 38,902.33 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 1,969.50 रुपये और निचला स्तर 1,248.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)
Add comment