प्रिंसिपल फाइनेँशियल ग्रुप (Principal Financial Group) ने प्रिंसिपल पीएनबी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (PNB Asset Management Company) में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की हिस्सेदारी खरीद ली है।
इसके साथ ही म्यूचुअल फंड फर्म में अमेरिका के प्रिंसिपल फाइनेँशियल ग्रुप की हिस्सेदारी 100% हो गयी है। गौरतलब है कि प्रिंसिपल पीएनबी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, प्रिंसिपल फाइनेँशियल ग्रुप और पंजाब नेशनल बैंक का संयुक्त उद्यम था।
बैंक की म्यूचुअल फंड कंपनी में 21.38% हिस्सेदारी थी, जिसके पास 31 जुलाई को 7,827 करोड़ रुपये की एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियाँ) थीं। हालाँकि, पंजाब नेशनल बैंक अपने शाखा नेटवर्क के माध्यम से प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड की योजनाओं को वितरित करना जारी रखेगा।
उधर बीएसई में बैंक का शेयर 84.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 84.40 रुपये पर खुलने के बाद 10.20 बजे के करीब 0.50 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 83.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment