शेयर मंथन में खोजें

प्रिंसिपल फाइनेँशियल ने संपत्ति प्रबंधन कंपनी में खरीदी पंजाब नेशनल बैंक की हिस्सेदारी

प्रिंसिपल फाइनेँशियल ग्रुप (Principal Financial Group) ने प्रिंसिपल पीएनबी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (PNB Asset Management Company) में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की हिस्सेदारी खरीद ली है।

इसके साथ ही म्यूचुअल फंड फर्म में अमेरिका के प्रिंसिपल फाइनेँशियल ग्रुप की हिस्सेदारी 100% हो गयी है। गौरतलब है कि प्रिंसिपल पीएनबी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, प्रिंसिपल फाइनेँशियल ग्रुप और पंजाब नेशनल बैंक का संयुक्त उद्यम था।
बैंक की म्यूचुअल फंड कंपनी में 21.38% हिस्सेदारी थी, जिसके पास 31 जुलाई को 7,827 करोड़ रुपये की एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियाँ) थीं। हालाँकि, पंजाब नेशनल बैंक अपने शाखा नेटवर्क के माध्यम से प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड की योजनाओं को वितरित करना जारी रखेगा।
उधर बीएसई में बैंक का शेयर 84.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 84.40 रुपये पर खुलने के बाद 10.20 बजे के करीब 0.50 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 83.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"