निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपनी नयी योजना निप्पॉन इंडिया पैसिव फ्लेक्सीकैप फंड ऑफ फंड्स (एफओएफ) का एनएफओ 10 दिसंबर 2020 से शुरू किया है, जो 24 दिसंबर 2020 को बंद होगा।
इस म्यूचुअल फंड योजना में निप्पॉन इंडिया के ईटीएफ/इंडेक्स फंडों में, यानी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप ईटीएफ/इंडेक्स फंडों में निवेश किया जायेगा। इस फ्लेक्सीकैप एफओएफ की निवेश रणनीति के बारे में देखें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के डिप्टी हेड – प्रोडक्ट मैनेजमेंट राजेश जयरामन से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#NipponIndiaMutualFund #NipponIndiaPassiveFlexicapFoF #MutualFund #NFO
(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2020)
Add comment