शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर है, सेंसेक्स 60,000 के पास तक जा चुका है।
इसके साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी बीते डेढ़ साल से काफी तेजी रही है और इसका लाभ स्मॉलकैप म्यूचुअल फंडों को भी मिला है। पर अब इस समय निवेशक स्मॉलकैप म्यूचुअल फंडों में निवेश के बारे कैसी रणनीति रखें? स्मॉलकैप फंड में बने रहें या पैसा निकालें? देखें निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड के फंड मैनेजर समीर रछ से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#investment #equity #MutualFunds #SmallCap #NipponIndiaMutualFund #SamirRachh
(शेयर मंथन, 22 सितम्बर 2021)
Add comment