निप्पॉन इंडिया ताइवान इक्विटी फंड का एनएफओ 22 नवंबर से 6 दिसंबर 2021 तक खुला रहेगा।
यह फंड खास कर प्रौद्योगिकी रुझानों के आधार पर ताइवान के सूचीबद्ध शेयरों में निवेश करेगा। इस फंड की निवेश रणनीति क्या रहेगी और हाल में विदेशी निवेश अवसरों पर केंद्रित फंडों की एक लंबी कतार क्यों बनी है, देखें इस बारे में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के को-चीफ बिजनेस ऑफिसर सौगत चैटर्जी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#MutualFunds #Taiwan_Equity_Fund #NipponIndiaMutualFund #SaugataChaterjee #StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investments
(शेयर मंथन, 20 नवंबर 2021)
Add comment