यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने यूटीआई गिल्ट फंड (UTI Gilt Fund) - 10 वर्षीय स्थिर मैच्योरिटी शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
यह एक ओपन एंडेड ऋण योजना है, जिसमें निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी में से न्यूनतम 80% का निवेश केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी की प्रतिभूतियों और केंद्र या राज्य सरकार द्वारा ही बिना शर्त गारंटी वाली प्रतिभूतियों में किया जायेगा। इस फंड में 20% तक पूँजी संपार्श्विक ऋण और ऋण पत्रों, रेपो, रिवर्स रेपो या इसी प्रकार की प्रतिभूतियों में भी निवेश किये जाने का प्रावधान है।
यूटीआई गिल्ट फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा। रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान वाली योजना में ग्रोथ और डिविडेंड दोनों ही विकल्प हैं। गौरतलब है इस योजना में निकासी शुल्क शून्य है। योजना का प्रदर्शन बेंचमार्क क्रिसिल 10 वर्ष गिल्ट इंडेक्स होगा। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
Add comment