बाजार नयी ऊँचाइयों पर है और प्रमुख सूचकांक निफ्टी 20,000 के ऐतिहासिक स्तर के एकदम करीब तक जा चुका है। क्या इन ऊपरी स्तरों पर निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है, या अभी बाजार में और भी बढ़त की संभावनाएँ दिख रही हैं?
म्यूचुअल फंडों के निवेशकों को क्या इस समय अपने पोर्टफोलिओ में किसी तरह का बदलाव करना चाहिए? देखें सुंदरम एएमसी के एमडी सुनील सुब्रमण्यम से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)