एस्सेल म्यूचुअल फंड (Essel Mutual Fund) 14 अगस्त तक एस्सेल फ्लेक्सिबल इनकम फंड (Essel Flexible Income Fund) को समाप्त करने जा रहा है।
एस्सेल म्यूचुअल फंड ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के न्यूनतम प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) के मानदंड को पूरा न कर पाने के कारण इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है। सेबी के निर्देशानुसार सभी ओपन एंडेड और डेब्ट-ओरिएंटेड योजनाओं के पास हर समय न्यूनतम 20 करोड़ रुपये की एयूएम होना जरूरी है।
बता दें कि एस्सेल फ्लेक्सिबल इनकम फंड एक ओपन-एंडेड डायनामिक ऋण योजना है, जिसके पास इस समय 0.29 करोड़ रुपये की एयूएम है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)