निवेशकों के लिए संपदा सृजन में लगे म्यूचुअल फंड उद्योग में बेहतर प्रदर्शन करने वालों की पहचान और उनके सम्मान के लिए हिंदी की सबसे प्रमुख आर्थिक पत्रिका निवेश मंथन ने इस साल से एक नयी पहल की है – निवेश मंथन म्यूचुअल फंड सम्मान।
निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड अब निवेश का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। वे अपनी वित्तीय योजना में इसे शामिल करने के महत्व को समझने लगे हैं। मगर म्यूचुअल फंडों में निवेश कहाँ करें, किस तरह की श्रेणी में निवेश करें, उस श्रेणी में कौन-सा फंड चुनें – इन बातों को लेकर निवेशकों की जानकारी अब भी सीमित रहती है, या वे उलझन में रहते हैं। इसलिए निवेशकों की जानकारी बढ़ाने और उनके सामने उपलब्ध बेहतर विकल्पों को प्रस्तुत करने की दिशा में ही निवेश मंथन पत्रिका ने निवेश मंथन म्यूचुअल फंड सम्मान के रूप में यह नयी पहल की है।
निवेश मंथन म्यूचुअल फंड सम्मान 2019 के तहत अलग-अलग श्रेणियों में दिये गये सम्मान की सूची इस प्रकार है :
- सर्वोत्तम फंड मैनेजर - डेब्ट : अमित त्रिपाठी, सीआईओ - फिक्स्ड इन्कम, रिलायंस म्यूचुअल फंड
- सर्वोत्तम फंड मैनेजर - इक्विटी : श्रेयश देवलकर, सीनियर फंड मैनेजर - इक्विटी, ऐक्सिस म्यूचुअल फंड
- सर्वोत्तम मल्टी कैप फंड : केनरा रोबेको इक्विटी डाइवर्सिफाइड फंड
- सर्वोत्तम लार्ज कैप फंड : रिलायंस लार्ज कैप फंड
- सर्वोत्तम लार्ज ऐंड मिड कैप फंड : केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड
- सर्वोत्तम स्मॉल कैप फंड : रिलायंस स्मॉल कैप फंड
- सर्वोत्तम वैल्यू/कॉन्ट्रा फंड : क्वांटम लॉन्ग टर्म इक्विटी वैल्यू फंड
- सर्वोत्तम सेक्टर/थीमैटिक फंड : केनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड
- सर्वोत्तम ईएलएसएस : मिरेइ एसेट टैक्स सेवर फंड
- सर्वोत्तम इंडेक्स फंड/ईटीएफ : यूटीआई निफ्टी ईटीएफ
- सर्वोत्तम मीडियम ड्यूरेशन फंड : ऐक्सिस स्ट्रेटेजिक बॉन्ड फंड
- सर्वोत्तम लिक्विड फंड : यूटीआई लिक्विड कैश प्लान
- सर्वोत्तम कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रेगुलर सेविंग्स फंड
- सर्वोत्तम बैलेंस्ड/एग्रेसिव हाइब्रिड फंड : केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड
- सर्वोत्तम डायनामिक एसेट एलोकेशन/बैलेंस्ड एडवांटेज फंड : रिलायंस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
- सर्वोत्तम आर्बिट्राज फंड : यूटीआई आर्बिट्राज फंड
- सर्वोत्तम इक्विटी सेविंग्स फंड : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी सेविंग्स फंड
(शेयर मंथन, 18 जून 2019)