शेयर मंथन में खोजें

26 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुँची म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की एयूएम

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) मई 2019 में बढ़ कर 26 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुँच गयी है।

मई में म्यूचुअल फंड एयूएम 76,990 करोड़ रुपये बढ़ कर 25.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। हालाँकि अप्रैल के मुकाबले म्यूचुअल फंड निवेश में गिरावट आयी है। अप्रैल में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
गौरतलब है कि एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) की चमक कम हुई है। ऐम्फी (AMFI) के आँकड़ों के मुताबिक अप्रैल में 8,238 करोड़ रुपये के मुकाबले मई में एसआईपी के जरिये 8,183 करोड़ रुपये का निवेश आया। वहीं लिक्विड और मुद्रा बाजार फंडों में भी 96,000 करोड़ रुपये के मुकाबले 72,478 करोड़ रुपये का निवेश ही आया। हालाँकि इक्विटी योजनाओं में 4,300 करोड़ रुपये की तुलना में 16% की बढ़ोतरी के साथ 5,000 करोड़ रुपये की पूँजी आयी।
आय\ऋणों फंडों में 1,20,920 करोड़ रुपये के मुकाबले 42% कम 70,119 करोड़ रुपये, ग्रोथ / इक्विटी ओरिएंटेड योजनाओं में 4,609 करोड़ रुपये के मुकाबले 17% अधिक 5,408 करोड़ रुपये और इक्विटी सेविंग्स योजनाओं में 814 करोड़ रुपये की निकासी हुई। (शेयर मंथन, 11 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"