शेयर मंथन में खोजें

जून में स्मॉल कैप फंड में इनफ्लो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

बाजार के लगातार नए रिकॉर्ड बनने के बीच स्मॉल कैप म्युचूअल फंड में इनफ्लो भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। एएमएफआई (AMFI) यानी एम्फी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक स्मॉल कैप इक्विटी स्कीम में इनफ्लो 5472 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

 यह लगातार तीसरा महीना है जब स्मॉल कैप इक्विटी स्कीम में इनफ्लो उच्चतम स्तर पर रहा है। वहीं जून में इक्विटी म्युचूअल फंड में कुल इनफ्लो 8245 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले महीने 2906 करोड़ रुपये था।

एम्फी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनएस वेंकटेश ने कहा कि , "हम इस बात से काफी खुश हैं कि एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम (AUM) में वृद्धि लगातार जारी है और आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।सालाना आधार पर रिटेल एयूएम में 29% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है वहीं औसत तौर पर रिटेल इनफ्लो के एयूएम में 25% की वृद्धि देखने को मिली है। खासकर इक्विटी स्कीम में और स्मॉल कैप में इनफ्लो अपने रिकॉर्ड स्तर पर है।" भारतीय शेयर बाजार में मजबूत सुधार से इक्विटी फंड्स में इनफ्लो बढ़ा है।

इक्विटी फंड में इनफ्लो मई के 3240 करोड़ रुपये के मुकाबले जून में 8637 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है जो कि तीन महीने के ऊपरी स्तर पर है। वहीं जून में म्युचूअल फंड इंडस्ट्री नेट आउटफ्लो 2022 करोड़ रुपये रहा है। जून में म्युचूअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम 2.75% बढ़कर 44.39 लाख करोड़ रुपया दर्ज हुआ है। जून में ओपन एंडेड डेट फंड नेट आउटफ्लो 14,136 करोड़ रुपये रहा है, वहीं ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो 8637 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो 4611 करोड़ रुपये देखा गया, जबकि ओपन एंडेड डेट फंड AUM 0.1% घटकर 13.47 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
ओपन एंडेड इक्विटी फंड का AUM 5.2% बढ़कर 17.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड का AUM 3.1% बढ़कर 5.26 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जून में लिक्विड फंड नेट आउटफ्लो 28,545 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है जबकि लॉर्जकैप फंड नेट आउटफ्लो 2050 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आर्बिट्राज फंड में नेट इनफ्लो 3366 करोड़ रहा जबकि इंडेक्स फंड में नेट आउटफ्लो 906 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जून में म्युचूअल फंड SIP इनफ्लो 14749 करोड़ से घटकर 14734 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं म्युचूअल फंड SIP AUM 7.53 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 7.93 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

 

(शेयर मंथन 11 जुलाई 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"