लंबी अवधि के लिए ऊँचे ब्याज वाला सुरक्षित निवेश कैसे करें? निप्पॉन इंडिया के सौगत चटर्जी से बातचीत
इस बार बजट में एचएनआई के लिए पीएफ के ब्याज पर भी टैक्स लगाने का प्रावधान कर दिया गया है। नियत आय (फिक्स्ड इन्कम) के तमाम विकल्पों पर मिलने वाला ब्याज काफी कम हो चुका है और इक्विटी काफी ऊपर जा चुकी है।