खबरों के अनुसार यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) को आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने मंजूरी दे दी है।
इंजीनियरिंग कंपनी के आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,30,60,770 इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे।
यूनिपार्ट्स इंडिया ने सेबी के पास दिसंबर 2018 में आवेदन किया था, जबकि बाजार नियामक से इसे 01 फरवरी को "ऑब्जर्वेशंस" मिली। आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए प्रत्येक कंपनी को सेबी से ऑब्जर्वेशंस लेना जरूरी है।
यूनिपार्ट्स इंडिया आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का उपयोग ऋण चुकाने और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में करेगी। आईपीओ का प्रबंधन ऐक्सिस कैपिटल (Axis Capital), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) करेंगी। गौरतलब है कि सितंबर 2014 में भी यूनिपार्ट्स इंडिया ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था। लेकिन बाजार नियामक से आईपीओ के लिए मंजूरी प्राप्त करने के बावजूद यूनिपार्ट्स ने तब प्रारंभिक शेयर बिक्री नहीं की। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment