होटल श्रंख्ला कंपनी शैले होटल्स (Chalet Hotels) का शेयर का शेयर आज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर यह आईपीओ (IPO) इश्यू भाव के ऊपरी स्तर (280 रुपये) की तुलना में 3.92% बढ़त के साथ 291 रुपये और एनएसई पर 5% की वृद्धि के साथ 294 रुपये सूचीबद्ध हुआ। हालाँकि मजबूत शुरुआत के बाद इसमें कमजोरी आयी और यह बीएसई पर 250.15 रुपये तक फिसल गया। मगर इसके बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई पर करीब 11.50 बजे यह इश्यू भाव के मुकाबले 10.85 रुपये या 3.88% की बढ़ोतरी के साथ 290.85 रुपये पर है।
बता दें कि शैले होटल्स 2019 में आईपीओ लाने और सूचीबद्ध होने वाली दूसरी कंपनी है। इससे पहले 04 फरवरी को जेल्पमॉक डिजाइन सूचीबद्ध हुई थी, जिसका आईपीओ साल का पहला इश्यू रहा।
शैले होटल्स का 1,641 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 से 31 जनवरी तक खुला था, जिसमें निवेशकों की ओर से 1.57 गुना आवेदन भेजे गये। कंपनी ने आईपीओ में 270-280 रुपये का प्राइस बैंड रखा था।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2017-18 में शैले होटल्स की आमदनी 930 करोड़ रुपये और एबिटा 350 करोड़ रुपये का रहा था। साथ ही कंपनी पर 2,653 करोड़ रुपये का ऋण था। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment