इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) के आईपीओ में आवेदन की समय सीमा आज शाम खत्म हो गयी।
इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 2.08 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 0.22 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 3.91 गुना आवेदन आये हैं। कुल मिला कर इसके आईपीओ के लिए 1.95 गुना आवेदन आये हैं।
यह स्मॉल फाइनेंस बैंक इस आईपीओ के जरिये 517.60 करोड़ रुपये की पूँजी जुटा रहा है। साल 1993 में स्थापित यह बैंक भारत के शीर्षस्थ स्मॉल फाइनेंस बैंकों में गिना जाता है। इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड इस बैंक की प्रवर्तक है। इसके आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 32-33 रुपये रखा गया था। इक्विटास एसएफबी के शेयरों की सूचीबद्धता की संभावित तारीख 02 नवंबर 2020 है।
बैंक का कामकाज भारत के 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैला हुआ है और इसने कारोबारी साल 2019-20 में 243.64 करोड़ रुपये का कर-पश्चात-लाभ (Profit after tax) हासिल किया। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2020)
Add comment