राजीव रंजन झा : कल सुबह मैंने राग बाजारी में लिखा था कि बाजार दे रहा है वापस पलटने के संकेत, लेकिन बाजार ने सुबह-सुबह मेरी बात को ही एकदम से पलट कर शीर्षासन करा दिया!
ये और बात है कि करीब तीन साल बाद पहली बार सेंसेक्स (Sensex) 21,000 के ऊपर जाने के बाद यह खुद भी पलट गया। जब पलटा तो दिन के ऊपरी स्तर 21,039 से सेंसेक्स 382 अंक तक लुढ़क कर 20,657 के निचले स्तर पर आ गया और उसके कुछ पास ही 20,725 पर बंद हुआ। सुबह-सुबह की उछाल में सेंसेक्स ने जो ऊपरी स्तर छुआ, वहाँ यह जनवरी 2008 के ऐतिहासिक शिखर 21,207 से केवल 168 अंक दूर रह गया था, यानी केवल पौने एक फीसदी पीछे। लेकिन इस एक कदम की दूरी को तय करना भी सेंसेक्स के लिए आसान साबित नहीं हुआ।
निफ्टी ने सुबह-सुबह 6252 तक की छलांग लगायी। इस तरह निफ्टी ने मई 2013 के शिखर 6229 को पार कर लिया। कल मैंने जिक्र किया था कि अगर 6220-6230 पर मिल रही बाधा को निफ्टी पार कर सके तो ऊपर 6280-6300 तक की बढ़त की गुंजाइश तो बन ही सकती है। लेकिन निफ्टी ने ऐसा नहीं किया। तो क्या अपने इस बाधा स्तर से 20 अंक ऊपर तक जाना केवल एक छलावा था, जिसका मकसद तेजड़ियों को फँसाना था? या फिर अपने बाधा स्तर को तोड़ने के बाद फिर से नीचे आ जाना छलावा है, जिसमें मंदी की धारणा रखने वाले फँसेंगे?
कल सेंसेक्स ने 21,000 को पार किया तो इस खास मौके पर टीवी पर 21 जानकारों की राय दिखायी गयी कि बाजार नया रिकॉर्ड बनायेगा या नहीं। कुछ ने कहा यह नया रिकॉर्ड अगले कुछ दिनों में बन जायेगा, तो कुछ ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में। किसी ने निफ्टी का अगला लक्ष्य 6400 बताया तो किसी ने 7400 तक का अनुमान रख दिया। एक-दो लोगों ने ही कहा कि पिछला रिकॉर्ड स्तर एक बार फिर से बाधा का भी काम कर सकता है। यानी लगभग संपूर्ण आम राय यही बनी है कि अब जनवरी 2008 का ऐतिहासिक शिखर पार होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसी संपूर्ण आम राय मुझे डराती है, क्योंकि शेयर बाजार आम राय से चिढ़ने वाला प्राणी है।
पिछले दिन ही सुबह-सुबह गलत हो जाने या गलत दिखने के बावजूद मैं इस संभावना को टटोलने का खतरा लेना चाहूँगा कि शायद 6252 का कल का ऊपरी स्तर निफ्टी के लिए एक ताजा शिखर हो। अगर 6252 नहीं तो कुछ अंक और ऊपर। लेकिन इस संभावना को वजन तभी मिलेगा, जब निफ्टी आज के कारोबार में 6190 के नीचे अटका रह जाये। कल के निचले स्तर 6143 के नीचे जाना दबाव बढ़ने का संकेत होगा। वहीं अगर इस बुधवार 23 अक्टूबर का निचला स्तर 6117 कटा तो यह बाजार में बड़ी मुनाफावसूली शुरू हो जाने के खतरे को बढ़ा देगा।
इस समय निफ्टी का 10 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) 6130 पर है, जबकि इसके नीचे 20 एसएमए अभी 6003 पर है। अगर निफ्टी 10 एसएमए के नीचे फिसला तो अगले कुछ दिनों के लिहाज से इसके लिए एक महत्वपूर्ण सहारा 20 एसएमए पर ही होगा। अगर मध्यम और लंबी अवधि के मूविंग एवरेज को देखें तो अभी 50 एसएमए 5784 पर, 100 एसएमए 5804 पर और 200 एसएमए 5851 पर हैं।
इसका साफ मतलब यही है कि अगर मौजूदा स्तरों से बाजार नीचे पलटा तो 6130 टूटने पर अगला बड़ा सहारा 6000 के आसपास और उसके बाद का महत्वपूर्ण सहारा लगभग 5800-5850 के पास होगा। बाजार के नीचे पलट जाने की यह नकारात्मक संभावना कटे, इसके लिए सबसे पहली जरूरी बात यह है कि निफ्टी 6252 को पार करे। इस लिहाज से कल की उठापटक का मतलब केवल यही है कि जो बाधा-क्षेत्र 6220-6230 का था, वह अब कुछ फैल कर 6220-6250 का हो गया है। इसके पार होने की हालत में निफ्टी फिर से 6280-6300 और फिर 6350 की मंजिलों की ओर बढ़ पायेगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2013)
Comments
Vinod