शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) कहाँ तक जा सकेंगे बाजार की इस उछाल में

राजीव रंजन झाराजीव रंजन झा : बाजार की मौजूदा चाल में सेंसेक्स को करीब 32,000 और निफ्टी को करीब 9,400 पर बाधा मिलने की संभावना दिखती है।

अगर यह बाधा अच्छी तरह पार हो जाये, तभी इससे आगे की आशा कर सकते हैं। वैसी हालत में इस उछाल में सेंसेक्स करीब 34,000 और उसके बाद करीब 36,000 तक, जबकि निफ्टी करीब 10,000 और फिर 10,600 तक भी जा सकते हैं।
लेकिन यदि यह चाल सेंसेक्स के 32,000 और निफ्टी के 9,400 से ऊपर नहीं जा सके और पलट कर सेंसेक्स 29,500 एवं निफ्टी 8,650 के नीचे आ जायें तो गिरावट गहराने के आसार बनेंगे। वैसी हालत में सेंसेक्स ने 25,639 और निफ्टी ने 7,511 की जो ताजा तलहटियाँ बनायी हैं, उनके टूटने का खतरा रहेगा। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 9 अप्रैल 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"