लंबी अवधि का निवेश करने वाले फायदे में
राजेश सतपुते
तकनीकी-डेरिवेटिव रिसर्च प्रमुख, मनीलिशियस
साल 2017 में बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा, और विभिन्न क्षेत्रों का प्रदर्शन उनके बुनियादी पहलुओं एवं वृद्धि की संभावनाओं पर ही निर्भर रहेगा।
राजेश सतपुते
तकनीकी-डेरिवेटिव रिसर्च प्रमुख, मनीलिशियस
साल 2017 में बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा, और विभिन्न क्षेत्रों का प्रदर्शन उनके बुनियादी पहलुओं एवं वृद्धि की संभावनाओं पर ही निर्भर रहेगा।
कुणाल सरावगी
सीईओ, इक्विटीरश
मेरा आकलन है कि निफ्टी जून 2017 में 8,500 और साल 2017 के अंत में 9,000 के पास होगा।
सौरभ जैन
एवीपी - रिसर्च, एसएमसी ग्लोबल
अब साल 2017 का बजट करीब महीने भर ही दूर रह गया है, लिहाजा क्षेत्रवार उम्मीदें लगायी जाने लगी हैं और कर में राहत की भी आशा है।
शाहिना मुकदम
निदेशक, वरुण कैपिटल
बाजार को लेकर अभी मैं सावधान हूँ।
प्रदीप सुरेका
सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट
भारतीय शेयर बाजार अभी उचित समय पर उचित मूल्यांकन पर है, लिहाजा बुनियादी रूप से मजबूत शेयरों में मध्यम से लंबी अवधि का निवेश शुरू करना चाहिए।