प्रदीप सुरेका
सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट
भारतीय शेयर बाजार अभी उचित समय पर उचित मूल्यांकन पर है, लिहाजा बुनियादी रूप से मजबूत शेयरों में मध्यम से लंबी अवधि का निवेश शुरू करना चाहिए।
इस निवेश पर अगले छह महीनों में भी एक अच्छा लाभ मिल सकता है। मेरा आकलन है कि छह महीनों में सेंसेक्स को 27,500 और निफ्टी को 8,400 पर होना चाहिए, वहीं साल भर में सेंसेक्स 29,000 और निफ्टी 8,800 पर हो सकते हैं। निफ्टी का साल 2017 का दायरा ऊपर 8,800 और नीचे 7,700 के बीच का रहना चाहिए। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2017)