मैं अगले साल के लिए सकारात्मक हूँ, मगर 2014 में जैसी बढ़त मिली, उसे दोहराने की उम्मीद नहीं करें।
मुद्रा बाजार में वैश्विक उतार-चढ़ाव इस समय सबसे प्रमुख चिंता है। आने वाले समय में भारतीय बाजार का प्रदर्शन वैश्विक बाजारों के अनुरूप ही रहना चाहिए। बैंकिंग क्षेत्र अगले 12 महीनों में बेहतर प्रदर्शन करेगा, जबकि बुनियादी ढाँचा क्षेत्र कमजोर लगता है। साल 2015 में सेंसेक्स 31,000 तक और निफ्टी 9,200 तक जाने की उम्मीद है। अनिल मंगनानी, चेयरमैन, मॉडर्न शेयर्स (Anil Manghnani, Chairman, Modern Shares)
(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2015)