शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी 9,200 तक चढ़ने की उम्मीद : अनिल मंगनानी (Anil Manghnani)

मैं अगले साल के लिए सकारात्मक हूँ, मगर 2014 में जैसी बढ़त मिली, उसे दोहराने की उम्मीद नहीं करें।

मुद्रा बाजार में वैश्विक उतार-चढ़ाव इस समय सबसे प्रमुख चिंता है। आने वाले समय में भारतीय बाजार का प्रदर्शन वैश्विक बाजारों के अनुरूप ही रहना चाहिए। बैंकिंग क्षेत्र अगले 12 महीनों में बेहतर प्रदर्शन करेगा, जबकि बुनियादी ढाँचा क्षेत्र कमजोर लगता है। साल 2015 में सेंसेक्स 31,000 तक और निफ्टी 9,200 तक जाने की उम्मीद है। अनिल मंगनानी, चेयरमैन, मॉडर्न शेयर्स (Anil Manghnani, Chairman, Modern Shares)

(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"