शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी 8,650-7,550 के दायरे में

simi bhaumikसिमी भौमिक, तकनीकी विश्लेषक

अगले छह महीनों में सेंसेक्स 27,000 और निफ्टी 50 सूचकांक 8,300 तक जा सकते हैं, जबकि दिसंबर 2016 के लिए इनके लक्ष्य 29,000 और 8,650 के स्तरों पर दिख रहे हैं।

साल 2016 में निफ्टी 50 के लिए ऊपर 8650 को पार करना मुश्किल होगा, वहीं नीचे 7,550 टूटने की संभावना कम लगती है। इस समय राजनीतिक चिंताएँ और खास कर जीएसटी विधेयक पारित नहीं होना बाजार के लिए नकारात्मक है। वहीं कच्चे तेल का निचला भाव भारतीय बाजार के लिए मुख्य सकारात्मक पहलू है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"