सिमी भौमिक, तकनीकी विश्लेषक
अगले छह महीनों में सेंसेक्स 27,000 और निफ्टी 50 सूचकांक 8,300 तक जा सकते हैं, जबकि दिसंबर 2016 के लिए इनके लक्ष्य 29,000 और 8,650 के स्तरों पर दिख रहे हैं।
साल 2016 में निफ्टी 50 के लिए ऊपर 8650 को पार करना मुश्किल होगा, वहीं नीचे 7,550 टूटने की संभावना कम लगती है। इस समय राजनीतिक चिंताएँ और खास कर जीएसटी विधेयक पारित नहीं होना बाजार के लिए नकारात्मक है। वहीं कच्चे तेल का निचला भाव भारतीय बाजार के लिए मुख्य सकारात्मक पहलू है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)