शेयर मंथन में खोजें

साल भर में सेंसेक्स 31,000 पर

sandip sabharwalसंदीप सभरवाल
आस्कसंदीपसभरवाल डॉट कॉम
अभी बाजार की मुख्य चिंता यह है कि नोटबंदी में रद्द किये गये नोटों के बदले नये नोट कितनी जल्दी लाये जाते हैं।

अगर नये नोट जल्दी लाये जाते हैं, तो बाजार के लिए नजरिया सकारात्मक लगता है। छोटी अवधि में नोटबंदी का काफी गंभीर असर हुआ है। मगर बाजार अंग्रेजी के वी अक्षर की तरह तेजी से पलटना चाहिए, बशर्ते आरबीआई नये नोट छापने में बहुत धीमी गति न रखे। अगले छह महीनों में सेंसेक्स 27,000 और निफ्टी 8,500 तक जा सकते हैं। साल भर में सेंसेक्स 31,000 और निफ्टी 9,700 पर पहुँचने का अनुमान है।
सकारात्मक पहलू यह है कि बुनियादी ढाँचे में निवेश का चक्र अच्छा है। साथ ही वेतन आयोग की सिफारिशों और अच्छे मॉनसून की वजह से लोगों के पास अच्छा पैसा है। इसके अलावा ब्याज दरों में कमी आ रही है। पर अभी तीसरी तिमाही के नतीजे तो नकारात्मक ही रहने का अनुमान है।
साल 2017 में ऑटो, वित्तीय क्षेत्र और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र का प्रदर्शन बाजार से तेज रहेगा, जबकि दवा और टेलीकॉम क्षेत्र धीमे रहेंगे। इस साल मेरे सबसे पसंदीदा पाँच शेयर हैं मारुति, एशियन पेंट्स, लार्सन ऐंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"