दूसरी छमाही में वी आकार की उछाल
राजेश तांबे
बाजार विश्लेषक
सेंसेक्स जून 2017 तक 30,000 के ऊपर नहीं जा सकेगा, जबकि दिसंबर 2017 के अंत तक यह 32,000 को पार नहीं कर सकेगा।
राजेश तांबे
बाजार विश्लेषक
सेंसेक्स जून 2017 तक 30,000 के ऊपर नहीं जा सकेगा, जबकि दिसंबर 2017 के अंत तक यह 32,000 को पार नहीं कर सकेगा।
अजय बग्गा
कार्यकारी चेयरमैन, ओपीसी एसेट सॉल्यूशंस
साल 2017 की पहली छमाही कमजोर रहेगी, लेकिन दूसरी छमाही में स्थिति सँभलेगी क्योंकि तब विकास दर फिर से तेज होगी।
अमरजीत सिंह
सीईओ, अमर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट
लंबी अवधि की दृष्टि से मैं बाजार को लेकर बहुत ही सकारात्मक हूँ।
संजय सिन्हा
संस्थापक, साइट्रस एडवाइजर्स
अगले 3-6 महीनों में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा, पर इसे साल 2017 के दौरान ही काफी मजबूत तेजी के नये दौर में प्रवेश करना चाहिए।
राजेश सतपुते
तकनीकी-डेरिवेटिव रिसर्च प्रमुख, मनीलिशियस
साल 2017 में बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा, और विभिन्न क्षेत्रों का प्रदर्शन उनके बुनियादी पहलुओं एवं वृद्धि की संभावनाओं पर ही निर्भर रहेगा।