ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) और अबान ऑफशोर (Aban Offshore) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स (232.00) को 245.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 225.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा(1384.75) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1425.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1358.00 रुपये होगा। अदाणी पोर्ट्स(240.75) को 250.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 234.00 रुपये का है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज (149.40) के लिए राजेश अग्रवाल ने 158.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 145.00 रुपये का है। उन्होंने अबान ऑफशोर(213.05) को 230.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 203.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment