तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 01 सितंबर को एकदिनी कारोबार में भारत फाइनेंशियल (Bharat Fiancial) और एचपीसीएल (HPCL) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने भारत फाइनेंशियल(819.50) के लिए कहा है कि अगर यह 810-805 रुपये के स्तर को होल्ड करता है तो इसे थोड़ी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 826 829, 835, 840 और 845 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 800.00 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने एचपीसीएल (1218.70) का शेयर 1200 रुपये का स्तर होल्ड करता है तो गिरावट आने पर खरीदने की सलाह । इसका लक्ष्य 1232,1240 और 1251 रुपये रखने के लिए कहा है और इस सौदे में सौदा काटने का स्तर 1195 रुपये का होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment