ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार एकदिनी कारोबार के लिए वोकहार्ट (Wockhardt), दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers), आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra), कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) और एचसीसी (HCC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने वोकहार्ट (876.55) को 907.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 855.00 रुपये रखने के लिए कहा है। दीपक फर्टिलाइजर्स(238.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 250.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 232.00 रुपये होगा। आईआरबी इन्फ्रा(252.00) को 264.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 244.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने कॉक्स ऐंड किंग्स(205.05) को 217.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 197.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने एचसीसी(36.40) को 40.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 35.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment